इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) में शीतकालीन सत्र जनवरी 2019 के लिए दाखिलों की प्रक्रिया शुरू हो गई है। दाखिला लेने के इच्छुक छात्र बिना विलंब शुल्क के 31 दिसंबर तक आवेदन कर सकते हैं। राजगढ़ रोड स्थित गवर्नमेंट कॉलेज स्थित इग्नू सेंटर के संयोजक प्रो. आरएस जाखड़ ने बताया कि इग्नू के स्नातक व स्नातकोत्तर के विभिन्न पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए सामान्य वर्ग के आवेदकों को केवल ऑनलाइन ही आवेदन करना होगा। अनुसूचित जाति व जनजाति के आवेदक ऑनलाइन के अलावा आॅफ लाइन भी आवेदन कर सकते हैं। एससी वर्ग के आवेदकों की पाठ्यक्रमों के लिए फीस माफ है। प्रो. जाखड़ ने बताया कि इग्नू में बीए, बीकॉम, बीएससी, बीएसडब्ल्यू, एमए अंग्रेजी, एमए अर्थशास्त्र, एमए राजनीतिक विज्ञान व एमए लोक प्रशासन पाठ्यक्रम उपलब्ध हैं।
No comments:
Post a Comment