Thursday, June 14, 2018

NCWEB: इस बार कड़ी टक्कर, 1.8 लाख ऐप्लिकेशन

दिल्ली यूनिवर्सिटी के नॉन कॉलिजिएट विमन एजुकेशन बोर्ड (NCWEB) को इस बार 1 लाख 80 हजार के करीब ऐप्लिकेशन मिले हैं। पिछले साल के मुकाबले यह बहुत ज्यादा है। 2017 में बोर्ड को शुरुआत में काफी कम रिस्पॉन्स मिला था और इसलिए डीयू ने इस बार इसे लेकर पूरा ध्यान दिया है। बोर्ड में लड़कियों के रजिस्ट्रेशन ज्यादा से ज्यादा हों, इसके लिए डीयू के पोर्टल में इसे मेन फॉर्म के साथ जोड़ा किया गया था। 
लड़कियों की एजुकेशन को प्रमोट करने के लिए डीयू में शुरू हुए एनसीडब्ल्यूईबी में अभी 26 सेंटर हैं, जो डीयू के अलग अलग कॉलेजों में चलते हैं। बैचलर्स लेवल में यह बीए प्रोग्राम और बीकॉम कोर्स चलाता है। बोर्ड दिल्ली के स्टूडेंट्स के लिए है, यानी उन स्टूडेंट्स को फर्स्ट ईयर में ऐडमिशन मिलता है, जिन्होंने दिल्ली से ही पिछली क्लास पास की हो। सालभर में बोर्ड में 55 क्लासें होती हैं। सेंटर्स में संडे और छुट्टी वाले दिन साल में 55 क्लासेज होती है। सेंटर्स में इन स्टूडेंट्स के लिए एक्स्ट्रा करिकुलर ऐक्टिविटीज भी होती हैं। 

नॉन कॉलिजिएट की पहली कटऑफ लिस्ट 30 जून को आएगी। इसके आधार पर 30 जून से 3 जुलाई तक ऐडमिशन होंगे। दूसरी कटऑफ 6 जुलाई को आएगी, जिसके आधार पर 6 से 9 जुलाई को स्टूडेंट्स ऐडमिशन ले सकेंगे। तीसरी लिस्ट 12 जुलाई को आएगी, जिसके आधार पर 12 से 14 जुलाई तक ऐडमिशन होंगे। चौथी लिस्ट 18 जुलाई को निकलेगी और 20 जुलाई तक ऐडमिशन होंगे। पांचवी लिस्ट 24 जुलाई को जारी होगी, जिसके आधार पर 26 जुलाई तक ऐडमिशन लिए जा सकते हैं। 

इस साल बीए के लिए 93720 और बीकॉम के लिए 85728 ऐप्लिकेशन मिले हैं। बोर्ड में पिछले साल ही एक नया सेंटर दीन दयाल उपाध्याय कॉलेज में शुरू हुआ है। ऐकडेमिक सेशन 2018-19 में नॉन कॉलिजिएट में 12200 सीटों में ऐडमिशन होगा। बोर्ड को इस बार कुल 179448 ऐप्लिकेशन मिले हैं। ये बीए और बीकॉम दोनों कोर्सों के लिए है। नॉन कॉलिजिएट में हर सेंटर में बीए की 284 और बीकॉम की 184 सीटें हैं। इस हिसाब से बोर्ड में इस बार बीए की 7400 सीटें और बीकॉम की 4800 सीटें में ऐडमिशन होंगे। 

नॉन कॉलिजिएट विमन एजुकेशन बोर्ड की ऑफिशिएटिंग डायरेक्टर डॉ अंजू गुप्ता बताती हैं, इस बार हमें स्टूडेंट्स से बढ़िया रिस्पॉन्स मिला है। पिछले कुछ सालों में हाई स्कोरर्स ने हमारे सेंटर्स में ऐडमिशन लिया है। कई स्टूडेंट्स 90 पर्सेंट से ज्यादा हैं। बोर्ड में हर साल ऐडमिशन जुलाई में शुरू होते हैं। अब तक जुलाई पहले हफ्ते में पहली कटऑफ आने की उम्मीद है। हालांकि, अभी शेड्यूल फाइनल नहीं हुआ है। डीयू में अगर एडमिशन प्रोसेस जल्दी शुरू होता है, तो बोर्ड में भी इसकी उम्मीद रहेगी। 
कटऑफ यहां भी हाईडीयू के बोर्ड की पहली कटऑफ बीकॉम के लिए सबसे ऊपर हंसराज और मिरांडा ने 90% रखी थी। बीए के लिए दोनों ने 88% पर स्टूडेंट्स को चांस दिया है। सिर्फ दो कॉलेजों अदिति महाविद्यालय और भगनी निवेदिता कॉलेज ने इसे 2% घटाकर बीए के 76% और बीकॉम के लिए 84% रखा था। बाकी 22 कॉलेजों ने अपनी कटऑफ बीए के लिए 78% और बीकॉम के लिए 86% रखी गई थी। हालांकि, दोनों ही कोर्स को शुरुआत की तीन कटऑफ में अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिला और आगे की कटऑफ में बोर्ड ने भारी कमी की। कई सेंटर्स ने इसे 10% तक नीचे किया। हंसराज, मिरांडा समेत टॉप सेंटर्स में तक 68% से 72% के बीच बीए और बीकॉम में ऐडमिशन दिया गया था। 

2 comments:

  1. Delhi University will release DU Cut Off from 19th June – 12th July 2018. The University will first release the DU First Cut off and then the rest cutoffs. The UG programme admission will be based on the basis of entrance exam & merit list. The cut-off will be released through online mode for various rounds.

    ReplyDelete
  2. Thanks for sharing such a wonderful and helpful post with me... Post office Recruitment 2020comes up with latest recruitment details on various post all over India....

    ReplyDelete